रात को नहीं आती है नींद तो आजमाएं ये 3 वास्तु टिप्स

तनाव भरी जिंदगी में कई लोगों को रात में नींद न आने की समस्या होती है। अनिद्रा की समस्या के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नींद न आने की समस्या से ग्रसित कई लोग नींद की दवा लेकर सोते हैं। ऐसे में दवा का नकारात्मक असर उनके शरीर पर भी पड़ता है। वास्तु शास्त्र में इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं।


बेडरूम में न हो कोई पानी का स्रोत
इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके बेडरूम के ऊपर पानी का कोई स्त्रोत न हो। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। जिससे अनिद्रा की समस्या होती है।


भूलकर भी इन चीज़ों बेडरूम में न रखें
कुछ लोग अपने बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कि टीवी या कंप्यूटर रखते हैं। वास्तु में इसे दोष माना गया है। भूलकर भी इन चीजों को अपने बेडरूम में न रखें। इससे आपके हंसती- खेलती जिंदगी तबाह हो सकती है।